करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में मेरे जाने का सवाल ही नहीं उठता

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में ना मैं जाऊंगा और ऐसा सोचता हूं कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल नहीं होंगे।

गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर सिखों के लिए पवित्र जगहों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिखों के धर्मगुरु गुरुनानक ने अपनी जिंदगी के 17 साल 7 महीने 9 दिन यहां गुजारे थे। परिवार के साथ वे यहीं बस गए थे और उनके माता पिता का देहांत भी यहीं हुआ था।

भारतीय सीमा की तरफ से श्रद्धालु सीमा पर खड़े होकर ही दूरबीन से ही इसका दर्शन करते हैं। बीते साल करतारपुर कॉरिडोर तब चर्चा में आ गया था जब सिखों के लिए इसका रास्ता तैयार करवाया गया था। पाकिस्तान के अनुसार यहां पर भारत से 5000 सिख यात्री के आगमन के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *