( दुखद समाचार) निवेदन यहा की मेरे बड़े भाई कमर रजा जो कि लखनऊ हुसैनाबाद ट्रस्ट में नौकरी करते थे अपने ही गाँव बढैय्या कोतवाली पसगवा जिला खीरी में लखनऊ से किसी महिला के अनंतिम संस्कार मैं शामिल होने के लिये आए थे महिला अंतिम संस्कार के बाद मेरे भाई कमर रजा पुत्र रजा हुसैन ,18 मार्च 2022 अपने गाँव बढैय्या से लखनऊ के लिए अपनी मोटर साइकिल से रवाना हुए जिसका नंबर (UP32JV2117) है जहानी खेड़ा की सीमा में पहुचते ही मैगलगंज की तरफ से आ रहे तेज गति मिनी ट्रक जो कि डिवाइडर पर चडता हुआ मेरे भाई कमर रजा पर पलट गया जिसमें लोहे का टूटा हुआ कबाड़ भरा हुआ था मेरे भाई की ट्रक पलट जाने और ट्रक के नीचे दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई घटना समय 5 से 6 बजे दिन की है ट्रक का नम्बर Uk07C B6867 है ( फिरोज रज़ा )

( दुखद समाचार)

निवेदन यहा की मेरे बड़े भाई कमर रजा
जो कि लखनऊ हुसैनाबाद ट्रस्ट में नौकरी करते थे अपने ही गाँव बढैय्या कोतवाली पसगवा जिला खीरी में लखनऊ से किसी महिला के अनंतिम संस्कार मैं शामिल होने के लिये आए थे महिला अंतिम संस्कार के बाद मेरे भाई कमर रजा पुत्र रजा हुसैन ,18 मार्च 2022 अपने गाँव बढैय्या से लखनऊ के लिए अपनी मोटर साइकिल से रवाना हुए जिसका नंबर (UP32JV2117) है जहानी खेड़ा की सीमा में पहुचते ही मैगलगंज की तरफ से आ रहे तेज गति मिनी ट्रक जो कि डिवाइडर पर चडता हुआ मेरे भाई कमर रजा पर पलट गया जिसमें लोहे का टूटा हुआ कबाड़ भरा हुआ था मेरे भाई की ट्रक पलट जाने और ट्रक के नीचे दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई घटना समय 5 से 6 बजे दिन की है ट्रक का नम्बर Uk07C B6867 है ( फिरोज रज़ा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *