वो चिट्ठी, जिसकी चर्चा हुई तो अखिलेश यादव ने कहा, ‘मेरे सपने में भगवान श्रीकृष्ण आते हैं’

 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण उनके सपने में आते हैं. और भगवान कृष्ण कहते हैं कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भगवान श्रीकृष्ण उनसे कहते हैं कि वे ही प्रदेश में रामराज्य स्थापित करेंगे और रामराज्य का रास्ता समाजवाद से होकर जाता है.

अखिलेश यादव ने यह बयान तब दिया, जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव के पत्र के बारे में पूछा गया. दरअसल, हरनाथ सिंह यादव ने तीन जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने उनसे कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ें.

 

अखिलेश यादव से यह सवाल लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया. यह कार्यक्रम बीजेपी की बहराइच विधायक माधुरी वर्मा के साथ-साथ अंबेडकर नगर के पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडेय को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने के लिए आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान बीएसपी के दूसरे नेता भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

अपने सपने के बारे में मजाकिया लहजे में बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा,

“रात में हमारे सपने में आए थे भगवान श्रीकृष्ण. कह रहे थे कि आपकी सरकार बनने वाली है. और एक बार नहीं आए, हर दिन आते हैं. कोई दिन ऐसा नहीं, जिस दिन भगवान हमारे सपनों में आकर ना कहें कि आपकी सरकार बनने जा रही है. इनके तो पत्र पर लिखा है. हमारे तो हर दिन सपने में आते हैं. भगवान कहते हैं कि रामराज्य का रास्ता समाजवाद से होकर जाता है. जिस दिन उत्तर प्रदेश में समाजवाद स्थापित हो जाएगा, रामराज्य भी स्थापित हो जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *