लखीमपुर में कार नाले में गिरी, 5 की मौत:12 लोग सवार थे, 7 की हालत गंभीर; JCB से निकाली गई गाड़ी

एक्शन मीडिया न्यूज़

लखीमपुर (खीरी)

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर है। यहां मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बड़े नाले में पलट गई। हादसे में कार चालक समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 घायल है। कार में 12 लोग सवार थे। हादसा पलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। सभी घायलों को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जायलो कार शाहजहांपुर से पलिया की तरफ आ रही थी।

शाहजहांपुर से जाइलो कार सुबह 3.10 पर निकली थी। हादसा सुबह 5 बजे के आसपास भीरा पलिया स्टेट हाईवे पर हुआ है। कार की स्पीड ज्यादा थी, ऐसे में अचानक कार तेजी से सड़क के बगल नाले में पलट गई। हादसे में जिन 5 लोगों की मौत हुई है। उनकी शिनाख्त राजकिशोर, विनय, उमेश, हरनाम चंद, मनीउल्ला खां के तौर पर हुई है। वहीं, घायलों की हालत गंभीर है। उनको सीएचसी से रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले 3 लेबर और दो टीचर थे।

ड्राइवर को नींद आयी और कार पलट गई

कार हादसे में बचे राजू के चेहरे पर एक्सीडेंट की दहशत साफ देखी जा सकती है। हादसे में राजू के भाई की मौत हो गई है। खुद किसी तरह बच गए हैं। राजू बताते हैं कि कार शाहजहांपुर से चली थी। उसमें अलग अलग सवारियां तकरीबन 11 से 12 लोग बैठे थे। सभी लोग सो गए थे। पलिया के पास ड्राइवर को नींद आ गई या जाने क्या हुआ। सामने सड़क कटी थी। उसी में जाकर कार पलट गई। बड़ी मुश्किल से हम निकले हैं। पांच लोग मर गए है। हम और हमारे बहनोई भी कार में थे। फिलहाल दोनों लोग बच गए हैं।

सीधे सड़क से उतरकर पलट गई

वहीं कार हादसे में बचे रामनरेश ने बताया कि वह पलिया के रहने वाले हैं। वह भी अपने घर को लौट रहे थे। वह भी उसी कार में सवार थे जोकि हादसे का शिकार हुई है। रामनरेश बताते हैं कि गाड़ी में हम लोग आराम से बैठे थे। ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक पता नहीं क्या हुआ। गाड़ी एकदम से पलट गई। गाड़ी में चीखपुकार मच गई। गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है।

जेसीबी से कार को निकाला

हादसे के बाद इलाके के कुछ लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर जेसीबी को बुलाया गया। पहले घायलों को बाहर निकाला गया। फिर जेसीबी से कार को बाहर निकाला गया। मौके पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि घायलों से मुलाकात करने के लिए डीएम भी सीएचसी पहुंच रहे हैं।

बाढ़ में कट गई यही सड़क

स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते दिनों बाढ़ में यह सड़क कट गई थी। लेकिन कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो वीआईपी पलिया आते हैं उनको भी इसके बारे में नहीं बताया जाता है। चूंकि रात में टैक्सी वाले काफी तेज स्पीड से गाड़ी चलाते हैं। इसलिए हादसे के मौके बढ़ जाते हैं।

शाहजहांपुर से पलिया चलती है टैक्सी

स्थानीय लोग बताते हैं कि पलिया से काफी लोग काम करने बाहर जाते हैं। कुछ लोग काम करने आते हैं। चूंकि शाहजहांपुर से पलिया तक डग्गामार गाड़ियों का बोलबाला है। आलम यह है कि पलिया बस स्टैंड पर ही डग्गामार गाड़ियां खड़ी रहती है। इसी तरह रात में शाहजहांपुर से चली जाइलो कार जोकि 7 सीटर होती है। उसमें 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। रात में कोई साधन न मिलने की वजह से बहुत सारे लोग डग्गामार वाहनों का ही इस्तेमाल करते हैं।

 

संवाददाता – रियाज़ सिद्दीकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *